उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरधना में सरेराह युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - सरधना में सरेराह युवक को मारी गोली

मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में गुरुवार की रात तहसील रोड पर एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली

By

Published : Apr 30, 2021, 5:10 AM IST

मेरठः जिले के सरधना में देर शाम एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने सरेराह गोली मार दी. गोली चलने की आवाज से लोगों में हड़कंप मच गया. हमलावर मौके से फरार हो गए. सड़क पर पड़े घायल युवक को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया.

मौके से मिली है बाइक
युवक का नाम राजा पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला भटियारी सराय बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली. मौके से एक बाइक भी मिली है. कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों के साथ युवक की हाथापाई भी हुई है.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के कारण पंचायत चुनाव की मतगणना टालने की शिक्षकों ने की मांग

युवक की हालत चिंताजनक बताई गई है. युवक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है. घटना के बाद युवक के परिजनों में हाहाकार मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details