मेरठ:पश्चिम उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां यूपी पुलिस ऑपरेशन क्लीन के जरिए अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के दावे कर रही है. वहीं बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार की देर शाम मेरठ शहर के थाना ब्रह्मपुरी इलाके के माधवपुरम में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें BA की छात्रा गोली लगने से घायल हो गई. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती करा कर जांच में जुट गई. वहीं, पुलिस नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश कर रही है.
भरे बाजार में फायरिंग से मची खलबली
थाना ब्रह्मपुरी इलाके के माधवपुरम में अंकित कौशिक की कॉस्मेटिक की दुकान है. बुधवार की देर शाम करीब 8 बजे दुकान पर हथियारों से लैस तीन बदमाश पहुंचे. जहां बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. भरे बाजार में गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार में हड़कंप मच गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश कई राउंड फायरिंग के मौके से फरार हो गए.