मेरठ: जनपद में लुटेरों के हौसले बुलंद है. थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मैनेजर से 7 लाख लूट लिए. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है.
इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का मैनेजर बाइक से बैग में रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. तभी पीछे से 3 बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आए और मैनेजर की बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर मैनेजर से नोटों का भरा बैग लूट लिया. इसके बाद मैनेजर ने लूट की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ खुद एसएसपी रोहित सिंह घटना स्थल पर पहुंचे.