मेरठः कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने शराब के ठेके के सेल्समेन से नोटों से भरा बैग लूट लिया. शिकायत के बाद पुलिस अब बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि सरधना फ्लाईओवर के पास शराब के ठेके के सेल्समैन राजेंद्र बैंक में 1 लाख 95 हजार रुपये कैश जमा कराने के लिए जा रहे थे. नोटों से भरा बैग लेकर जैसे ही सड़क पर निकले, तभी अपाचे सवार दो बदमाश आए और बैग छीनकर फरार हो गए.
नोटों से भरा बैग लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे - मेरठ में लूट
मेरठ में सेल्समेन से नोटों से भरा बैग लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. वहीं, पुलिस अब बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
लूट
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी के लिए कई टीमें लगाई हैं. बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले गए हैं. कुछ वीडियो फुटेज पुलिस के हाथ लगी है, जिसके आधार पर बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है.
पढ़ेंः मथुरा में झूठी निकली 3 लाख की लूट, गैस एजेंसी मालिक का भतीजा गिरफ्तार