उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का बदमाशों ने उठाया फायदा, एटीएम तोड़कर लूटी नकदी

मेरठ में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान देर रात बदमाशों ने कैनरा बैंक के एटीएम को तोड़ दिया. लॉकडाउन का फायदा उठाकर बदमाश एटीएम से काफी रकम निकालकर ले गए. कितनी रकम निकाली गयी है इसका आंकलन किया जा रहा है.

लॉकडाउन में बदमाशों ने एटीएम तोड़कर नकदी लूटी
लॉकडाउन में बदमाशों ने एटीएम तोड़कर नकदी लूटी

By

Published : Apr 19, 2021, 7:37 PM IST

मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र में वीकेंड लॉकडाउन का फायदा उठाकर रविवार देर रात आरटीओ कार्यालय के बराबर स्थित कैनरा बैंक के एटीएम को तोड़कर बदमाश कैश लूट ले गए. बदमाशों ने एटीएम को तोड़कर उसे तहस-नहस कर दिया. एटीएम तोड़कर बदमाश बड़ी रकम निकालकर ले गए. हालांकि कितनी रकम निकाली गयी है, इसका आंकलन बैंक अधिकारी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -बरेली: एटीएम लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार

इतना ही नहीं, ATM के केबिन में रखी दो बैटरियां भी गायब मिली. सोमवार की सुबह जब एटीएम की सफाई करने वाला सोनू वहां पहुंचा तो लूट की घटना की जानकारी हुई. तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और बैंक अधिकारियों को दी गई. नौचंदी पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का मुआयना किया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रकरण में बैंक अधिकारियों ने अज्ञात के खिलाफ नौचंदी थाने में तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details