मेरठ: जिले में एक पेट्रोल पंप पर दबंगों की करतूत का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के दौरान मामूली बात पर दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पीट दिया है. घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के किला रोड स्थित पेट्रोल पंप की है. जहां कुछ युवक पेट्रोल डलवाने के लिए पंप पर पहुंचे. इसी दौरान सेल्समैन से पैसों को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद युवकों ने सेल्समैन की पिटाई कर दी. दबंग युवकों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मेरठ: दबंगों ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को पीटा, सीसीटीवी में घटना कैद - मेरठ समाचार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक पेट्रोल पंप पर दबंगों द्वारा सेल्समैन की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की छानबीन में जुट गई है.
पेट्रोल पंप पर मारपीट
पेट्रोल पंप मालिक ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है. अभी तक एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि आरोपी नगला गांव के रहने वाले हैं. पहले भी इलाके में दबंगई को लेकर इन लड़कों पर कई आरोप लग चुके हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.