मेरठ: जिले के थाना नौचंदी में मामूली कहासुनी के बाद शोरूम के बाहर कर्मचारी की बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मेरठ: शोरूम के बाहर कर्मचारी को बदमाशों ने पीटा, मुकदमा दर्ज - शोरूम के बाहर कर्मचारी की पिटाई
उत्तर प्रदेश के मेरठ में थाना नौचंदी क्षेत्र में मामूली कहासुनी में कपड़ों के शोरूम के बाहर कुछ लोगों ने कर्मचारी प्रभात कुमार की जमकर पिटाई कर दी. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शोरूम के बाहर कर्मचारी को बदमाशों ने पीटा.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के वर्धमान प्लाजा का है.
- यहां कपड़े के एक शोरूम के बाहर कुछ लोग पहुंचे और कर्मचारी प्रभात कुमार की जमकर पिटाई की.
- पीड़ित की मानें तो कुछ दिन पहले इन्हीं लोगों से रास्ते में कहासुनी हो गई थी.
- इसके बाद सोमवार को ये लोग शोरूम पहुंचे और जमकर मारपीट की.
- घटना की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई.
- पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद अब आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-मेरठ: शादी समारोह में व्यस्त परिवार के घर लाखों की चोरी, CCTV खोलेगा पोल