उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में असलहे के बल पर लूटपाट करने वाले 4 बदमाश सोनीपत से गिरफ्तार... - robbery from merchant

मेरठ में व्यापारी के ऑफिस से लूटपाट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार. पुलिस ने 4 लुटेरों को सोनीपत से किया गिरफ्तार.

etv bharat
मेरठ में असलहे के बल पर लूटपाट करने वाले 4 बदमाश सोनीपत से गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2022, 8:31 PM IST

मेरठ : पुलिस ने मंगलवार को व्यापारी से हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूटपाट करने वाले 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी है.

दरअसल, मामला मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र का है. मेडिकल थाना क्षेत्र में बीते 13 जनवरी को 2 नकाबपोश बदमाशों ने मटेरियल सप्लायर के ऑफिस से हथियारों के बल पर 1 लाख 33 हजार रुपये की लूटे थे.

मेरठ में असलहे के बल पर लूटपाट करने वाले 4 बदमाश सोनीपत से गिरफ्तार

इसे पढ़ें- यूपी की खुशहाली के लिए करेंगे काम, देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री : अखिलेश यादव

लूट की इस घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस इन लुटेरों को गिरफ्तार करने की फिराक में थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने लूटपाट करने वाले आरोपियों को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि लूटपाट करने वाले 4 आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः गृह राज्य मंत्री के बेटे की जमानत पर फैसला सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details