मेरठ: थाना सरधना थाना क्षेत्र के सलावा में बडा मामला सामने आया है. बुधवार को यहां एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने सिंडिकेट बैंक के गार्ड को गोली मार दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हमलावर को घेर कर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर का नाम कालू बताया जा रहा है. पुलिस की गोली लगने से हमलावर कालू घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मेरठ में बदमाश ने बैंक के गार्ड को मारी गोली - मेरठ समाचार
15:52 July 08
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जमकर उत्पात मचाया. कालू नाम के इस व्यक्ति ने सिंडिकेट बैंक के गार्ड को गोली मार दी और एक मकान की छत पर चढ़कर हाथो में अवैध पिस्टल लेकर आतंक मचाया. दो घंटे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
दो अवैध पिस्टलों से ताबड़तोड़ फायरिंग
कानपुर की घटना के बाद मेरठ में एक युवक ने मकान की छत पर चढ़कर दो अवैध पिस्टलों से ताबड़तोड़ फायरिंग की. बुधवार को हुई इस घटना में एक गोली बैंक के गार्ड को लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की तो आरोपी एक मकान की छत पर चढ़ गया, जहां उसने काफी देर तक हाथो में अवैध पिस्टल लेकर आतंक मचाया. दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में घायल कर पकड़ लिया.
पूर्व में भी इस तरह की वारदात को दे चुका है अंजाम
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि थाना सरधना क्षेत्र के खेड़ा गांव निवासी श्रीपाल उर्फ कालू नाम का यह युवक पूर्व में भी इस तरह की वारदात कर चुका है. तब भी पुलिस ने घेराबंदी कर इसे पकड़ा था. इस पर कई मुदकमे भी दर्ज हैं. लोगों के अनुसार कालू मानसिक रूप से परेशान बताया जाता है. पूर्व में इसे जेल भेजा गया था, लेकिन यह जमानत पर जेल से बाहर है. आरोपी ने हाल ही में आरोपी ने डीजे नहीं बजवाने पर प्रधान पति पर गोली चला दी थी. बुधवार को आरोपी सिंडिकेट बैंक पहुंचा. जहां उसने गार्ड सुधीर पर गोली चला दी और पास ही एक मकान पर चढ गया. घायल गार्ड सुधीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा गया है. हालत स्थिर होने पर उससे पूछताछ की जाएगी.