उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: मुठभेड़ में घायल बदमाश जो सिपाहियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार - मेरठ न्यूज

रात में करीब 11:30 बजे पुलिस उसे लेकर मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची थी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया था.

इस बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था.

By

Published : Feb 4, 2019, 3:20 PM IST

मेरठ: पुलिस हिरासत से एक बदमाश फरार हो गया. इस बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली लगी थी, जिसके लिए उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. अस्पताल से ही यह बदमाश चकमा देकर फरार हो गया.

मामला थाना गंगानगर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि आईआईटी यूनिवर्सिटी के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया था. उसके पैर में गोली लगी थी. रात में करीब 11:30 बजे पुलिस उसे लेकर मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची थी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया था.

आईआईटी यूनिवर्सिटी के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया था.

बताया जा रहा है कि उस बदमाश के साथ दो सिपाही तैनात किए गए थे, जिससे कि वह फरार न हो जाए. सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे जब अस्पताल के कर्मचारी उसे देखने के लिए गए तो वह अपने बेड पर नहीं था. इसके बाद पुलिस अधिकारियों की इसकी सूचना दी गई. इस घटना से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details