मेरठ: मेरठ में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. आये दिन जहां युवतियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं वहीं मासूम बच्चियों को भी हवस का शिकार बनाया जा रहा है. ताजा मामला मेरठ के थाना किठौर इलाके के एक गांव का है जहां एक 14 वर्षीय लड़के ने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है.
बच्ची की मां ने किशोर को देखकर शोर मचा दिया. शोर मचाने पर लड़का वहां से फरार हो गया. बच्ची के माता-पिता ने थाने में तहरीर देकर किशोर के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास
गुरुवार को महिला खेत में काम कर रही थी. मासूम बच्ची अपनी मां को ढूंढती हुई खेत की तरफ जा रही थी. इसी बीच 14 वर्षीय लड़के ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा. तभी बच्ची के शोर मचाने पर मां का ध्यान उस ओर गया. मां के शोर मचाने पर लड़का वहां से भाग गया. महिला ने घर आकर परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे और इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई.