उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादीशुदा महिला से बेटे का रिश्ता पिता को नागवार गुजरा, गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट

मेरठ में रविवार को हुए मीनू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मीने के प्रेमी के पिता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य अभियुक्त अभी फरार है.

Minoo murder case
Minoo murder case

By

Published : May 23, 2023, 11:15 AM IST

मेरठःजिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में एक युवक के पिता ने उसकी प्रेमिका की हत्या कर दी. महिला शादीशुदा थी, जिससे अपने परिवार के सदस्य का रिश्ता रखना पिता और भाई को नागवार गुजरा. उन्होंने एक योजना बनाकर महिला के मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने छानबीन के बाद एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है.

दरअसल, क्षेत्र के भद्रकाली पुलिस चौकी क्षेत्र में गंगनहर किनारे रविवार को एक महिला की लाश मिली थी. महिला को गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया था. पुलिस को महिला के शव के पास से उसका आधार कार्ड और कई दस्तावेज मिले थे, जिसके आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त की थी. महिला की शिनाख्त मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के पूठा गांव निवासी मीनू पत्नी लवली चौधरी के रूप में हुई थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि वर्तमान में महिला गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रह रही थी, जबकि उसका मायका गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में है. मामले में पति की तरफ से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था.

पुलिस की जांच में सामने आया कि मीनू आधार कार्ड से लोन दिलाने का कार्य करती थी. इस काम में उसे कमीशन मिलता था. इसमें गाजियाबाद के नई बस्ती लल्लापुरा का रहने वाला अर्जुन पुत्र मनोज भी उसका सहयोगी था. करीब 4 माह पूर्व मीनू और उसके लवली का परिवार के लोगों से झगड़ा हो गया था. उस वक्त उसके लवली और उनके साथ मौके पर मौजूद अर्जुन को भी चोटें आई थीं. झगड़े में अर्जुन का पैर भी टूट गया था. इसके बाद से वह बेड पर था. इसी बीच मीनू और अर्जुन के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों में प्रेमप्रसंग हो गया.

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अर्जुन के पिता मनोज ने बताया कि उन्हें अर्जुन का शादीशुदा मीनू से रिश्ता रखना मंजूर नहीं था. उसने दोनों को कई बार समझाया. लेकिन, वह नहीं माने. इसके बाद उसने अपने दूसरे बेटे अरुण के साथ मिलकर अर्जुन के जल्द ठीक होने के लिए हस्तिनापुर के एक मन्दिर में पूजा कराने की झूठी कहानी रची. इस पूजा में उसने मीनू को भी चलने को कहा. वहां उसने मीनू की गला रेतकर हत्या कर दी. मनोज ने कहा कि वह, उसका बेटा वरुण और पूरा परिवार घर में मीनू के बार-बार आने से बहुत परेशान थे. वो उससे चिढ़ते थे. मीनू जब अपने पति की ही वफादार नहीं है, तो अर्जुन की आखिर कैसे हो सकती है.

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मामले में मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से यह बात सामने आई थी कि अर्जुन के पिता और भाई से मीनू की हत्या के दिन आखिरी बार बात हुई थी. इनकी लोकेशन भद्रकाली मंदिर के आसपास में भी पाई गई थी. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो सारी बातें खुलकर सामने आ गईं. हत्याकांड में प्रयुक्त कार और चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल अर्जुन के पिता मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दूसरा अभियुक्त वरुण अभी फरार है.

ये भी पढ़ेंःआपसी विवाद में पति ने ले ली पत्नी की जान, पुलिस को चकमा देकर हुआ हत्यारोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details