मेरठः केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी विकास मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला मेरठ पहुंचे. शोभित यूनिवर्सिटी के 13 वे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला मौजूद रहे. इस मौके पर उनके साथ मंत्री संजीव बालियान भी थे. दीक्षांत समारोह में उन्होंने मेधावियों को डिग्री बांटी. साथ ही सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना की खूबियां बताईं.
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि कुछ लोगों को, कुछ पंछियों को दिन में दिखता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इसमें न तो सूर्य का दोष होता है न ही हकीकत है. कुदरत ने ही उनको इस प्रकार की क्षमता दी है कि उन्हें दिन में सूर्य नजर आता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सबको मालूम होना चाहिए कि इजरायल में ये ट्रेनिंग वाली जो योजना है वो बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि पूरे इजरायल के नागरिकों को इन ट्रेनिंग से गुजरना ही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अन्य सेवाओं में भी इन्हीं में से जाने का प्रावधान है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के नौजवानों को स्किलफुल करने के लिए ये योजना है, उन्होंने कहा कि अग्निवीर का नाम लेने से ही युवाओं के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. अग्निवीर योजना युवाओं में जज्बा बढ़ाने का काम है. उन्होंने कहा कि ऐसे विषय पर टिका टिप्पणी करने वालों को जवाब देने का काम उनका नहीं है. आगामी दिनों में योग दिवस आने वाला है. उस पर उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम सभी को इसका हिस्सा बनना चाहिए.