उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना नौकरी नहीं, सेना में काम करने का एक अनुभव है: केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला

केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी विकास मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला मेरठ पहुंचे. शोभित यूनिवर्सिटी के 13 वे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना की जमकर तारीफ की.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला

By

Published : Jun 16, 2022, 10:15 PM IST

मेरठः केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी विकास मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला मेरठ पहुंचे. शोभित यूनिवर्सिटी के 13 वे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला मौजूद रहे. इस मौके पर उनके साथ मंत्री संजीव बालियान भी थे. दीक्षांत समारोह में उन्होंने मेधावियों को डिग्री बांटी. साथ ही सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना की खूबियां बताईं.

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि कुछ लोगों को, कुछ पंछियों को दिन में दिखता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इसमें न तो सूर्य का दोष होता है न ही हकीकत है. कुदरत ने ही उनको इस प्रकार की क्षमता दी है कि उन्हें दिन में सूर्य नजर आता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सबको मालूम होना चाहिए कि इजरायल में ये ट्रेनिंग वाली जो योजना है वो बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि पूरे इजरायल के नागरिकों को इन ट्रेनिंग से गुजरना ही है.

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अन्य सेवाओं में भी इन्हीं में से जाने का प्रावधान है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के नौजवानों को स्किलफुल करने के लिए ये योजना है, उन्होंने कहा कि अग्निवीर का नाम लेने से ही युवाओं के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. अग्निवीर योजना युवाओं में जज्बा बढ़ाने का काम है. उन्होंने कहा कि ऐसे विषय पर टिका टिप्पणी करने वालों को जवाब देने का काम उनका नहीं है. आगामी दिनों में योग दिवस आने वाला है. उस पर उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम सभी को इसका हिस्सा बनना चाहिए.

पढ़ेंः 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, ट्रेनें जलाईं, पटरियां उखाड़ीं, भाजपा दफ्तर फूंका

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए कई कदम अब तक उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आय को बढ़ाना होगा, तो लागत को कम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार इस लिए नीम कोटेड यूरिया लेकर आई. कहा कि हमारी सरकार से पहले खाद अन्य इंडस्ट्रीज में चला जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है.

दीक्षांत समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने कहा कि शोभित यूनिवर्सिटी में रुद्राक्ष पर पीएचडी के बारे में जानकर बहुत ही अच्छा लगा है. उन्होंने सफल छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की. इस मौके कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि 764 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में 537 छात्र एवं 217 छात्राएं हैं, जबकि इसके अलावा सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 41 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र भी दिए गए थे. पीएचडी के 34 छात्रों, जिसमें 19 छात्राएं और 15 छात्रों को भी डिग्री प्रदान की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details