उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री सुनील भराला ने मेरठ मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण - मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राज्यमंत्री सुनील भराला ने मेरठ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमएस को निर्देश दिया कि जूनियर डॉक्टरों का उत्साहवर्धन करें. साथ ही नर्सों की कमी को दूर करने के लिए विज्ञापन निकालें.

सुनील भराला.
सुनील भराला.

By

Published : May 11, 2021, 10:40 PM IST

मेरठः प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने मेरठ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. साथ ही मरीजों की समस्या सुनने के बाद मेडिकल स्टाफ को बेहतर से बेहतर इलाज करने के लिए दिए निर्देश दिया.

राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला अप्रैल माह में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. लगभग महीने भर बाद कोरोना रिपोर्ट आने पर बाद मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में दो घंटे में पूरी बारीकी से निरीक्षण किया. भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया. मरीजों के वार्ड में बैठकर के मरीजों का हाल चाल पूछा.

वहीं निरीक्षण के दौरान भराला ने जूनियर डॉक्टरों से भी बातचीत की और धन्यवाद दिया. राज्यमंत्री ने इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तथा CMS को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक डॉक्टरों को काम लगाएं. साथ ही नर्स की कमी पूरी करने के लिए विज्ञापन निकालें.

इसे भी पढ़ें-हमारे लिए हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य हैः सीएम योगी

सुनील भराला ने कहा आज हमें कमियां खोजने की आवश्यकता नहीं है. मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है. हम कंधे से कंधा मिलाकर के डॉक्टरों के साथ खड़े हुए हैं. पूरी सरकार खड़ी हुई है. कोरोना मरीज का अच्छे से अच्छा इलाज हो. तीमारदार को मरीज के बारे में पूरी जानकारी दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details