उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर बोले- खिलाड़ी देश का मान, कोई रच रहा साजिश

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह मामले को लेकर आए दिन तरह-तरह की बयानबाजी हो रही है. प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने इसे साजिश करार दिया है.

ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर बोले- खिलाड़ी देश का मान
ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर बोले- खिलाड़ी देश का मान

By

Published : Jun 1, 2023, 10:24 PM IST

ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

मेरठ :भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर पहलवान कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. आए दिन इस मामले को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी हो रही है. प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने भी इस मामले को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. कहा कि कोई न कोई जरूर इन खिलाड़ियों के पीछे है, जो खिलाड़ियों को भ्रमित कर रहा है. हमारे खिलाड़ी हमारा मान-सम्मान हैं.

बता दें कि महिला पहलवानों के समर्थन में मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में खाप चौधरियों और किसानों की पंचायत भी हो चुकी है. इस पंचायत में लिए निर्णय की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी. इस मामले पर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि वह पूरे निवेदन के साथ यह कहना चाहेंगे कि नरेंद्र मोदी जी के पीएम बनने के बाद से खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है. खिलाड़ियों ने देश का मान विश्वभर में बढ़ाया है. वह खिलाड़ियों से यही आग्रह करना चाहेंगे कि खिलाड़ी राजनीति से ग्रसित न हों, राजनीति से प्रेरित होकर कोई काम न करें.

ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष जो भी साजिश रच रहा है उन चीजों से खिलाड़ियों को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह ये फिर कहेंगे कि खिलाड़ियों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया है. उन्हें लगता है कि कोई न कोई जरूर इन खिलाड़ियों के पीछे है जो हमारे खिलाड़ियों को गुमराह कर रहा है. सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयानों पर मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी धैर्य का परिचय दें और सरकार पर विश्वास रखें.

यह भी पढ़ें :पहलवानों के समर्थन में भाकियू ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details