उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस बार बारिश के मौसम में प्रदेश में 35 करोड़ वृक्ष लगाए जाएंगे: केपी मलिक - accountability of departments

प्रदेश के वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि इस बार बारिश के मौसम में 35 करोड़ पौधे लगाए जांएगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी विभागों की जवाबदेही भी इस बारे में तय की जाएगी. उसी के आधार पर उसी संख्या में पेड़ लगाए जाएंगे.

etv bharat
केपी मलिक

By

Published : May 3, 2022, 3:24 PM IST

मेरठ : प्रदेश के वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि इस बार बारिश के मौसम में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी विभागों की जवाबदेही भी इस बारे में तय की जाएगी. केपी मालिक ने कहा कि प्रत्येक जिले के लिए एक संख्या निर्धारित की जाएगी. उसी के आधार पर पेड़ लगाए जाएंगे.

इस बार बारिश के मौसम में प्रदेश में 35 करोड़ वृक्ष लगाए जाएंगे: केपी मलिक

इसे भी पढ़ेंःExclusive: जैसे रामभक्त हनुमान, वैसे ही योगी भक्त रामवीर ने छाती पर गुदवाई तस्वीर

उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी और सीएम योगी के शुक्रगुजार हैं कि उन्हें मंत्रिमण्डल में जगह दी. इस मौके पर विपक्ष के नेता अखिलेश यादव और शिवपाल यादव समेत आजम खां के मुद्दे पर वे कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए. उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी और पार्टी के नेताओं के बारे में बोल सकते हैं. और किसी के बारे में बात नहीं कर सकते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details