मेरठःप्रदेश सरकार में मंत्रीधर्मपाल सिंह (Minister Dharampal Singh) शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. मंत्री ने जिले के अफसरों के साथ विकास कार्य और कानून व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश की चिंता I.N.D.I.A (Indian National Democratic Inclusive Alliance) वालों को नहीं है. यानी विपक्ष के महागठबंधन को. उन्होंने कांग्रेस को अंग्रेजों की B टीम बताया. इस दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक सुरक्षा जैसे कई मुद्दों को लेकर बातचीत की.
कांग्रेस मुक्त हो भारतः ईटीवी भारत से बीतचीत करते हुए मंत्रीधर्मपाल सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत. कांग्रेस का मतलब है अंग्रेजों की B टीम. क्योंकि कांग्रेस को INDIA ही याद है, भारत नहीं. भारत मतलब भारत की जनता. भारत का नागरिक कैसा हो, भारत राष्ट्र कैसा हो. ये चिंता अगर कोई कर सकता है, तो भारतीय जनता पार्टी, मोदी और अमित शाह, सीएम योगी और जेपी नड्डा कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के अलावा समाज देश और राष्ट्र की चिंता इन I.N.D.I.A वालों को नहीं है.
दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर जोरः गायों की नस्ल सुधार को लेकर मंत्री ने कहा, 'गाय राष्ट्र की मां है और देशी गाय का दूध अमृत है. लोग देशी गाय के दूध देने के बाद उसे छोड़ देते हैं. लेकिन सरकार ने इस बारे में भी सोचा है. लोग देशी गाय से दूध देने के बाद उसे छोड़ें नहीं, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं. गाय के साथ-साथ गाय के गोबर पर भी सरकार कार्य कर रही है. दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए काम करने वाली योगी सरकार प्रदेश की पहली सरकार है.'