उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुशखबरी! यहां जर्नलिज्म की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को रोजगार की गारंटी - मेरठ की खबरें

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्थित तिलक पत्रकारिता संस्थान और मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच सोमवार को एक करार हुआ है. इस करार के अनुसार अब जर्नलिज्म की पढ़ाई करने करने वाले विद्यार्थियों को मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया विभिन्न मीडिया संगठनों में इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा.

etv bharat
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 6, 2022, 9:10 PM IST

मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्थित तिलक पत्रकारिता संस्थान और मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच सोमवार को करार हुआ है. अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता संस्थान से जर्नलिज्म की पढ़ाई करने करने वाले विद्यार्थियों को मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया विभिन्न मीडिया संगठनों में इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा. करार के मुताबिक प्लेसमेंट की सुविधा भी कराई जाएगी.

सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति और मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय सचिव ने एक महत्वपूर्ण MOU पर हस्ताक्षर किए हैं. अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल और मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीच एमओयू साइन किया है. बता दें, कि एमओयू के अनुसार तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के विद्यार्थियों को मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया विभिन्न मीडिया संगठनों में इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे. इतना ही नहीं इसके अलावा विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभिन्न कार्यक्रमों में आमंत्रित भी किया जाएगा. विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप, जॉब ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी और प्लेसमेंट की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी.

एमओयू के अनुसार मीडिया विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा. तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल भी मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के गतिविधियों और कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करेगा और क्षेत्रीय राष्ट्रीय एवं अतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शिक्षकों एवं विशेषज्ञों की सहभागिता को सुनिश्चित करेगा.

पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ विश्वविद्यालय में होंगे यह कार्यक्रम, जानें क्या है इस बार खास

इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा यह एमओयू विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के विद्यार्थियों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इंटर्नशिप के माध्यम से सीखने को मिलेगा और यही प्रशिक्षण अपने कार्य क्षेत्र में निपुणता और प्रवीणता के साथ एक सफल मीडिया कर्मी बनाएगा. आज के विद्यार्थी ही कल के प्रतिष्ठित पत्रकार बनेंगे. पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है समाज को जागरूक करने का कार्य इसी पत्रकारिता के माध्यम से ही किया जाता है. यह आवश्यक है कि सकारात्मक रिपोर्टिंग और लेखन पर जोर देना होगा. क्योंकि हम सकारात्मक होकर ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ने के साथ-साथ लेखन के कौशल को विकसित करने पर जोर दिया है.

मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अरूण शर्मा ने कहा कि यह फेडरेशन अकादमिक और औद्योगिक दोनों ही क्षेत्रों में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से हम विद्यार्थियों को मीडिया इंडस्ट्री की आवश्यकताओं से परिचित कराएंगे और उनके लिए प्रशिक्षण और प्लेसमेंट उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे. इस मौके पर मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय सचिव अमिता शर्मा, CCSU कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, कला संकायाध्यक्ष प्रो. नवीन चंद्र लोहानी, आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details