उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ समेत आस-पास के इलाकों में अगले 2 से 3 दिन अच्छी बारिश की संभावना - up weather information

मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. शाही ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में मौसम को लेकर जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि मेरठ और आसपास के जिलों में अगले दो-तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना है.

मेरठ मौसम अपडेट.
मेरठ मौसम अपडेट.

By

Published : Jul 7, 2020, 9:14 PM IST

मेरठ: वेस्ट यूपी में भले ही अभी तक बारिश सामान्य से कम हुई हो, लेकिन आने वाले दिनों में होने वाली बारिश इस कमी को पूरा कर देगी. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मेरठ और आसपास के जिलों में अगले दो-तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना है. लोगों को उमस भरी गर्मी से भी निजात मिलेगी.

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. शाही ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि अभी तक वेस्ट यूपी में सामान्य से करीब 30 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि पूर्वी यूपी में अभी तक जो आंकड़ा सामने आया है, उसके मुताबिक सामान्य से 60 फीसदी अधिक बारिश हुई है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. डॉ. यूपी शाही का कहना है कि इस समय मानसून जिस तरह से मजबूत होकर सक्रिय है, उसके चलते 15 जुलाई के बाद और भी अच्छी बारिश की संभावना है, जो किसानों के लिए अच्छी साबित होगी. मेरठ में भी सामान्य से करीब 40 फीसदी तक कम बारिश हुई, लेकिन अगले दो-तीन दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद बारिश की कमी पूरी हो जाएगी.

डाॅ. यूपी शाही ने बताया इस समय धान की रोपाई का कार्य तेजी से चल रहा है. वेस्ट यूपी में भी रोपाई के कार्य में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस समय एक मजबूत मानसून सक्रिय है, इसी वजह से इस सप्ताह मेरठ और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. किसानों को मानसूनी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए अपना रोपाई का कार्य जारी रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details