मेरठ:दीपावली के महापर्व पर देर रात 30 साल के युवक की घर से बुलाकर निर्मम हत्या (murder in meerut) की वारदात को अंजाम दिया गया. मंगलवार की सुबह युवक का शव एक किसान के घर में खून से लथपथ हालत में मिला. दबंगों ने उसकी आंख भी फोड़ दी थी. युवक की निर्मम हत्या के बाद गाँव तनावपूर्ण स्थिति है. पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
दलित युवक की हत्या के बाद गांव में लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक की मां ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. मां ने कहा कि सोमवार रात 8 बजे गांव के सोनू और सचिन बुलाकर ले गए थे. वहीं, दलित समाज के लोगों ने युवक की एक आंख भी फोड़ने का भी आरोप लगाया है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.