उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पटाखे बेचने की अनुमति की मांग को लेकर DM को सौपा ज्ञापन - यूपी की खबरें

एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है. पटाखों पर बैन का ये आदेश दीपावली से कुछ दिन पहले आया है. इससे पहले ही व्यापारियों ने त्योहारों पर बेचने के लिए पटाखे खरीद लिए थे. ऐसे में पटाखों पर बैन से मेरठ के व्यापारियों को बड़ा नुकसान हो सकता है. जिसे लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. व्यपारियों ने दीपावली पर पटाखा बेचने की अनुमति देने की मांग की है

meerut news
व्यापार मंडल ने डीएम से मिलकर सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

By

Published : Nov 10, 2020, 4:34 PM IST

मेरठ:उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा ने कहा दीपावली का त्योहार में मात्र 3 दिन बाकी है. पटाखा व्यापारी बड़ी संख्या में करोड़ों रुपए के पटाखे सरकार को जीएसटी देकर खरीद चुके हैं. इसके बावजूद अचानक से एनजीटी ने एनसीआर में पटाखे बैन कर दिए हैं. जिससे व्यापारियों के करोड़ो रुपए बर्बाद हो गए हैं.

'दो महीने पहले बैन लगा दिया जाता, तो ठीक था'

लॉकडाउन से पीड़ित व्यापारी दिवाली पर व्यापार में बहुत उम्मीद लगाए बैठा था. वहीं एनजीटी के दीपावली से 5 दिन पहले आए फैसले ने व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ने का काम किया है. इसमें व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. आशु शर्मा ने कहा कि एनजीटी अथवा सरकार के द्वारा दो महीने पहले बैन लगा दिया जाता, तो व्यापारी करोड़ों रुपए के पटाखे की खरीदारी नहीं करता. एनजीटी व सरकार की गलत नीतियों का काफी नुकसान व्यापारी वर्ग को हुआ है. सरकार की गलत नीतियां ही व्यापारियों को अपराधी बनाने पर तुली है. अब व्यापारी का माल न बेचे, तो नुकसान की भरपाई कौन करेगा. वहीं माल बेचे तो पुलिस अपराधी बताएगी.

आंदोलन करने की धमकी

व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि व्यापारियों ने पटाखे का माल ब्याज पर पैसा लेकर खरीदा है, अगर वह बेचेगा नहीं तो अपना कर्जा कैसे चुका पाएगा. इस स्थिति को देखकर व्यापारी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगा. व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती, तो हमारा संगठन आंदोलन करने के लिए भी तैयार रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details