उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में दिनदहाड़े सर्राफ की हत्या, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली - meerut police

यूपी के मेरठ में कुछ बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारी.

etv bharat
मेरठ में सर्राफ की हत्या.

By

Published : Sep 8, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 4:18 PM IST

मेरठ: जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर सर्राफ अमन को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अमन की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं बदमाश 10 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए. बाइक सवार 4 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मामला थाना मेडिकल इलाके के जगृति विहार स्थित भागमल ज्वेलर्स का है.

मेरठ में सर्राफ की हत्या.

क्या है पूरा मामला
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-2 में शौरभ जैन की भागमल ज्वेलर्स नाम से एक ज्वैलरी शोरूम है. इस शोरूम पर मंगलवार को चार नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाश व्यापारी से 10 लाख रुपये और 5 किलो चांदी लूट करके ले जाने लगे और इसी दौरान बदमाशों ने व्यापारी के बेटे अमन जैन को गोली मार दी.

मृतक के पिता व्यापारी शौरभ जैन की मानें तो जैसे ही नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में प्रवेश किया और हथियार निकाले, वैसे ही उन्होंने बदमाशों के आगे सरेंडर करते हुए कुछ भी ले जाने की बात कही. उन्होंने बकायदा तिजोरी खोल दी, जिसके बाद बदमाशों ने 10 लाख नकदी और 5 किलो चांदी निकाली और जाने लगे. लेकिन इस दौरान व्यापारी का बेटा अमन जैन मौके पर पहुंच गया और बदमाशों को पहचानने की बात करने लगा.

अमन कहने लगा कि उसने बदमाशों को पहचान लिया है, अब वह उन्हें नहीं छोड़ेगा, उनकी शिकायत करेगा. बताया जाता है कि इतना कहते ही बदमाशों ने अमन जैन को गोली मार दी. इसके बाद घायल अमन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी अजय साहनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुट गई है. सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. साथ ही घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details