मेरठ:उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते पिटाई के कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर का है. जहां बच्चा चोरी के अफवाह में ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. दरअसल, युवक संदिग्ध परिस्थिति में एक घर में घुस गया. जहां कुछ बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान बच्चा चोरी की अफवाह किसी ने फैला दी, जिसपर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.
मेरठ में मंदबुद्धि युवक को बच्चा चोर समझकर पीटा, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा - बच्चा चोर को ग्रामीणों ने पीटा
उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते पिटाई के कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हुमायूं नगर का है. जहां बच्चा चोरी के अफवाह में ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
मंदबुद्धि युवक.
पिटाई के बाद युवक को चौकी ले जाया गया. जहां पुलिस की छानबीन में युवक की पहचान सलमान के रूप में हुई और ये भी पता चला कि युवक मानसिक रोगी और मंदबुद्धि है. हालांकि ईटीवी भारत युवक की पिटाई के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढे़ं-पलक झपकते ही मौत के मुंह में समा गई बच्ची, देखें वीडियो
Last Updated : Sep 14, 2022, 2:41 PM IST