उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, वॉच टावर से रखी जाएगी नजर - यूपी न्यूज

कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट नजर आ रहा है. मेरठ पुलिस प्रशासन सुरक्षा की पूरी तैयारियां करते हुए जिले को 18 सुपर जोन और 104 जोन में बांट दिया गया है. मेरठ जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारियां की.

कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

By

Published : Jul 13, 2019, 9:38 AM IST

मेरठ:17 जुलाई से भगवान शिव का प्रिय मास सावन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में हर तरफ इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. सावन मास में लाखों की तादात में कांवड़िए अलग-अलग जगहों से आते हैं और गंगा जल भरकर पैदल यात्रा करते हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है. मेरठ से लेकर बुलंदशहर तक पुलिस प्रशासन एवं कांवड़ शिविर संघ तैयारियों में जुट गए हैं. इसको देखते हुए मेरठ जिला प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारियां कर ली है.

कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

कांवड़ियों पर वॉच टावर से रखी जाएगी नजर

  • 17 जुलाई से शुरू होने जा रही है कांवड़ यात्रा.
  • यात्रा के दौरान वॉच टावर से जनता के मूवमेंट पर रखी जाएगी नजर.
  • कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ जिला प्रशासन हुआ अलर्ट.
  • सुरक्षा की दृष्टि से मेरठ को 18 सुपर जोन और 104 जोन में बांटा गया.
  • यात्रा के दौरान पीएसी की 20 कंपनी, 2 फ्लड कंपनी, 11 एडिशनल एसपी, 26 डिप्टी एसपी एवं हजार कॉन्स्टेबल तैनात किए जाएंगे.

पुलिस ने कुछ प्रस्तावित वॉच टावर बनाए हैं, जहां से आम जनता के मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी. यात्रा के दौरान जो भी असामाजिक तत्व अराजकता फैलाने की कोशिश करेंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

प्रशांत कुमार, एडीजी, मेरठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details