मेरठ: खरखौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनानगर में रविवार को जिस महिला की न्यूड डेडबॉडी बोरे में मिली थी, वह महिला दो महीने के गर्भ से थी. सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ. जबकि, यह भी बात स्पष्ट हुई है कि तार से गला दबाकर उसकी हत्या की गई है.
बता दें कि खरखौदा थाना क्षेत्र में शान मोहम्मद के मकान के चबूतरे पर रविवार सुबह बोरे में नग्न अवस्था में महिला का शव मिला था. इसके बाद सनसनी फैल गई थी. इस बारे में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें कोई शख्स एक बोरे को लेकर आता-जाता दिखाई दे रहा था. हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम तो करा लिया. लेकिन, मृतका कौन थी, इस सवाल का जवाब पुलिस को नहीं मिल पा रहा है. माना जा रहा है कि हत्या कहीं और करके शव को बोरे में बंदकर कंधे पर लादकर फेंका गया था. सोमवार को अधिकारियों के आदेश के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो यह बात स्पष्ट हुई है. फिलहाल, डेडबॉडी को पोस्टमार्टम हाउस में फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है.