उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः ट्रैफिक पुलिस ने दो करोड़ से अधिक के काटे चालान

मेरठ में लॉकडाउन के दौरान वाहन चालकों को नियमों की अनदेखी का खामियाजा चालान के रूप में भुगतना पड़ा. ट्रैफिक पुलिस ने दो करोड़ से अधिक की वसूली की है. पुलिस ने यह वसूली सिर्फ मार्च से लेकर सितंबर में की है.

etv bharat
पुलिस

By

Published : Oct 10, 2020, 4:30 AM IST

मेरठ: कोरोना काल में भी वाहन चालकों ने नियमों की खूब अनदेखी की. जिसका खामियाजा उन्हें चालान कटने के रूप में भुगतना पड़ा. वाहन चालकों के चालान काटने से ही मार्च से लेकर सितंबर तक ट्रैफिक पुलिस को करीब दो करोड़ रुपये का शमन शुल्क प्राप्त हुआ है. ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान अभी जारी है. आगामी दिनों में इस अभियान को और अधिक सख्ती से चलाया जाएगा.

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन लगा दिया गया था. पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और दो दिन बाद लॉकडाउन लगा दिया गया था. पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए सड़कों पर उतर आयी थी. इसके असर से शुरूआती दिनों में लोग घरों के अंदर ही रहे, लेकिन मई से लोगों ने घरों से न केवल बाहर निकलना शुरू कर दिया बल्कि नियमों का भी उल्लंघन किया. यही कारण रहा कि ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी संख्या में वाहनों के चालान किये. पुलिस की ओर से भी चेकिंग के दौरान वाहनों के चालान किये गए.

मार्च 2020 से सितंबर 2020 तक वाहनों के चालान होने से करीब दो करोड़ की वसूली की गई. एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार का कहना है कि कोरोना काल के सात महीनों में करीब दो करोड़ रुपये का शमन शुल्क चालान से वसूला गया. नवंबर में यातायात माह शुरू होना है इसलिए अभी से लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details