मेरठ: सावन की शिवरात्रि पर जिले के औघड़नाथ मंदिर में कल लाखों श्रद्धालु भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे. इसके लिए प्रशासन ने भी सारी तैयारियां कर ली है. मंदिर परिसर में 130 सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी. साथ ही संपूर्ण मंदिर को 6 सेक्टर में बांटा गया है.
मेरठ: औघड़नाथ मंदिर पर एटीएस और 130 सीसीटीवी से होगी निगरानी - meerut news
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सावन की शिवरात्रि को लेकर मंदिरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जिले के औघड़नाथ मंदिर परिसर में एटीएस का पहरा रहेगा. यहां 130 सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी.
औघड़नाथ मंदिर में सावन की शिवरात्रि पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त.
सावन की शिवरात्रि पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
- सावन की शिवरात्रि को लेकर वेस्ट यूपी के विभिन्न मंदिरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
- पूरे मंदिर परिसर में एटीएस का पहरा रहेगा.
- यहां 130 सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी.
- ड्रोन कैमरों के ज़रिए भी हर आने जाने वाले पर नजर रखी जाएगी.
- मेरठ के सैन्य इलाके में स्थित इस मंदिर की निगरानी के लिए वॉचटावर्स पर स्वाइपर्स तैनात किये गये हैं.
- जिले के डीएम, एसएसपी ने औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया.