उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: बच्चों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने वाले शिक्षक दीपक शर्मा को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

बच्चों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए मेरठ के शिक्षक दीपक शर्मा को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार विज्ञान भवन नई दिल्ली में दिया जाएगा.

etv bharat
शिक्षक दीपक शर्मा को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

By

Published : Feb 5, 2020, 6:29 AM IST

मेरठ: बच्चों के बीच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय करने के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए शिक्षक दीपक शर्मा को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. उनको यह पुरस्कार 28 फरवरी को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह के दौरान दिया जाएगा. ईटीवी भारत ने दीपक शर्मा से बातचीत भी की.

शिक्षक दीपक शर्मा को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित.

बच्चों को देते हैं नई जानकारियां

दीपक शर्मा वर्तमान में एनएएस इंटर कॉलेज में विज्ञान के अध्यापक हैं. वे विज्ञान के जरिए लोगों में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. युवाओं में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए खुद बच्चों के बीच जाकर उन्हें नई-नई जानकारी उपलब्ध कराते हैं. बच्चों के बीच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के लिए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए दीपक शर्मा को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.

ईटीवी भारत से बातचीत में दीपक शर्मा ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जिज्ञासा, सृजनशीलता विकसित करने का काम कर रहे हैं. 1984 से लेकर अब तक वह लगभग 12 लाख बाल वैज्ञानिकों तक पहुंच चुके हैं. वह बच्चों में वैज्ञानिक समझ विकसित करने के लिए विज्ञान संचार की सभी विधाओं का प्रयोग करते हैं. दीपक शर्मा ने विज्ञान आधारित विश्व का सबसे पहला रियलिटी शो विज्ञान घर का आयोजन किया. इस शो के वह पहले विज्ञान गुरु भी बने. देशभर में विज्ञान संचार की कमी को देखते हुए उन्होंने ऐसे युवा तैयार किये, जो विज्ञान के ज्ञान को फैला रहे हैं. वर्तमान में दीपक शर्मा राज्य शैक्षिक समन्वयक और जिला विज्ञान क्लब मेरठ के समन्वयक हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details