मेरठःपश्चिमी यूपी के कुख्यात डॉन भूपेंद्र बाफर को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत एसटीएफ की ओर की गई है. एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार करने के बाद गंगानगर थाने के सुपुर्द कर दिया है. इसके बाद पुलिस उस पर मुकदमा दर्ज कर रही है.
आपको बता दें कि, कुख्यात डॉन पर हत्या, डकैती, भूमि कब्जा करने जैसे 32 से अधिक संगीन धाराएं लगी हैं. बाफर पश्चिमी यूपी के जरायम की दुनिया का एक बड़ा चेहरा है. वह पवित्र मैत्री, संजय गुर्जर जैसे हत्याकांड में आरोपी भी है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर से 2020 में रोहित साहू को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने का भी आरोप है.