मेरठः जनपद में एक युवती ने एसएसपी कार्यालय (Meerut SSP) पहुंच कर एक युवक पर गंभीर आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि उसके मोहल्ले का युवक उससे 2019 से छेड़छाड़ करता आ रहा है. जिसकी शिकायत अधिकारियों से करने के बावजूद भी आरोपी युवक की हरकतें कम नहीं हो रही हैं. वहीं, एसपी देहात का कहना है कि पूरे मामले की शीघ्र जांच कराई जा रही है.
मेरठ में शोहदे से तंग युवती ने छोड़ी पढ़ाई, जांच कर रहे दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप - मेरठ में युवती से छेड़छाड़
मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र की एक युवती ने एसएसपी (Meerut SSP ) कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने पूरे मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई का अश्वासन दिया है.
बता दें कि मामला की है. जहां
थाना सरूरपुर (Thana Sarurpur) क्षेत्र एक युवती सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची. एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में युवती ने अपने मोहल्ले के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए है. युवती का आरोप है कि वह जब पढाई करती थी तो मोहल्ले का दिलशाद नाम का युवक उससे छेड़छाड़ करता था. इसके अलावा उसे जान से मारने की धमकी देता था. जिसकी वजह से उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. युवती का आरोप है कि युवक के डर से उसका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
युवती ने बताया कि 07-11-2022 को भी उसने एसपी देहात के सामने अपनी समस्या रखी थी. लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी युवक उसे परेशान कर रहा है. युवती ने बताया कि 27-10-2022 को तो उसके घर में युवक दिलशाद और उसके परिजनों ने भी उसके घर में घुसकर बदसलूकी की थी. इस मामले में जिस दारोगा को जांच दी गई है. उसने आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए उसकी लिखित शिकायत को ही बदल दिया है. युवती का आरोप है कि उसे अब उस दारोगा पर भी भरोसा नहीं है. इस मामले में एसपी देहात केशव कुमार (SP Dehat Keshav Kumar) का कहना है कि पूरे मामले की शीघ्र जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-जीजा-साली का गैंग करता था ये काम, महिला की शिकायत पर पुलिस ने किया पर्दाफाश