मेरठ: चीन में कोरोना वायरस के कहर के बाद बंद किए गए आयात से देश के बाजार में काफी असर दिख रहा है. चीन से आने वाली कैंची पर भी इसका साफ असर दिखाई दे रहा है. चीन से आयात बंद होने के बाद मेरठ में बनी कैंची की डिमांड बढ़ गई है.
कोरोना के कारण भारतीय बाजार में मौजूद चाइना मेड सामान की कमी दिखने लगी है. चीन से बड़ी संख्या में कैंची का भी आयात किया जाता है, लेकिन फिलहाल वहां से आयात बंद होने की वजह से मेरठ में बनी कैंची की डिमांड अचानक बढ़ गई है, जिससे कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं.
मेरठ की कैंची देशभर में है मशहूर
मेरठ की कैंची देशभर में मशहूर है. यहां बनी कैंची की डिमांड उसकी क्वालिटी की वजह से काफी रहती है, लेकिन सैकड़ों वर्ष पुराने मेरठ के कैंची उद्योग पर भी चीन ने घुसपैठ की है, जिस कारण मेरठ में बनी कैंची पर चाइना की सस्ती कैंची अपनी पकड़ बना रही है.