उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: चीन में कोरोना के कहर ने दी मेरठ की कैंची को धार - कोरोना वायरस

चीन में कोरोना वायरस के बाद मेरठ में बनने वाली कैंची की डिमांड बढ़ गई है. चीन से आयात बंद होने के कारण डिमांड अचानक बढ़ी है. मेरठ की कैंची देशभर में मशहूर है. यहां बनी कैंची की डिमांड उसकी क्वालिटी की वजह से काफी रहती है.

etv bharat
चीन में कोरोना के कहर ने दी मेरठ की कैंची को धार.

By

Published : Feb 12, 2020, 7:44 PM IST

मेरठ: चीन में कोरोना वायरस के कहर के बाद बंद किए गए आयात से देश के बाजार में काफी असर दिख रहा है. चीन से आने वाली कैंची पर भी इसका साफ असर दिखाई दे रहा है. चीन से आयात बंद होने के बाद मेरठ में बनी कैंची की डिमांड बढ़ गई है.

चीन में कोरोना के कहर ने दी मेरठ की कैंची को धार.

कोरोना के कारण भारतीय बाजार में मौजूद चाइना मेड सामान की कमी दिखने लगी है. चीन से बड़ी संख्या में कैंची का भी आयात किया जाता है, लेकिन फिलहाल वहां से आयात बंद होने की वजह से मेरठ में बनी कैंची की डिमांड अचानक बढ़ गई है, जिससे कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं.

मेरठ की कैंची देशभर में है मशहूर
मेरठ की कैंची देशभर में मशहूर है. यहां बनी कैंची की डिमांड उसकी क्वालिटी की वजह से काफी रहती है, लेकिन सैकड़ों वर्ष पुराने मेरठ के कैंची उद्योग पर भी चीन ने घुसपैठ की है, जिस कारण मेरठ में बनी कैंची पर चाइना की सस्ती कैंची अपनी पकड़ बना रही है.

मेरठ की बनी कैंचियों के आर्डर पिछले कुछ दिनों में बढ़ गए हैं. यह चीन में कोरोना के कहर की वजह से ही है. इस समय किसी भी कारोबारी के पास आर्डर की कमी नहीं है. कारोबारी अपना आर्डर पूरा करने में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राइमरी अध्यापकों की तबादला नीति पर हस्तक्षेप से किया इनकार

चीन से आयात बंद होने के बाद मेरठ के कैंची उद्योग को फिलहाल काफी ऑर्डर मिल रहे हैं. लंबे समय बाद कारोबारियों को मंदी से उबरने का मौका मिल रहा है. दिल्ली के थोक बाजार में मेरठ की कैंची की डिमांड में तेजी आई है.
-शरीफ सैफी, उपाध्यक्ष कैंची एसोसिएशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details