मेरठःसदर बाजार पुलिस ने गुरुवार को गद्दू कबाड़ी के भाई दानिश उर्फ कल्लू को दबोच लिया है. इस मामले की जानकारी अफसरों तक पहुंची तो कल्लू को सदर बाजार पुलिस ने लालकुर्ती पुलिस के हवाले कर दिया. दानिश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है.
पुलिस के मुताबिक सोतीगंज के कबाड़ी गद्दू के भाई दानिश उर्फ कल्लू पर सदर बाजार थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस कल्लू की अवैध तरीके से कमाई संपत्ति की जांच कर रही थी. आज कल्लू को उसके घर से सदर बाजार पुलिस उठाकर ले गई. उस समय सीओ रुपाली राय (CO Rupali Rai) थाने में मौजूद थी. मामला सीओ के संज्ञान में आने के बाद दानिश को लालकुर्ती पुलिस के हवाले कर दिया गया.