उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में पेट्रोल पंप के सामने कार में लगी आग, मिनटों में हुई खाक

मेरठ रूड़की रोड पर अचानक चलती हुई एक स्विफ्ट कार में आग लग गई. कार में आग उस समय लगी जब वह एक पेट्रोल पंप के सामने थी. आग लगने से पेट्रोल पंप के कर्मचारी काफी दहशत में आ गए. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर तुरंत आग बुझा दी लेकिन कार पूरी तरह जल कर राख हो गई.

etv bharat
fire

By

Published : May 6, 2022, 1:29 PM IST

मेरठ: यहां रूड़की रोड पर अचानक चलती हुई एक स्विफ्ट कार में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि मिनटों में ही पूरी कार धूंधूं कर जलने लगी. कार में आग उस समय लगी जब वह एक पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रही थी. अचानक कार में आग लगने से पेट्रोल पंप के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं जलती कार को देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए.

स्विफ्ट कार में सीएनजी किट लगा हुआ था. आशंका है कि सीएनजी किट में लीकेज के कारण आग लगी थी. पेट्रोल पंप के सामने आग लगने से पेट्रोल पंप के कर्मचारी काफी दहशत में आ गए. पहले तो कर्मचारियों ने अपने ही अग्निशमन यंत्रों से कार की आग को बुझाने की कोशिश की. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने कार की आग पर तुरंत काबू पा लिया लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details