मेरठ: यहां रूड़की रोड पर अचानक चलती हुई एक स्विफ्ट कार में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि मिनटों में ही पूरी कार धूंधूं कर जलने लगी. कार में आग उस समय लगी जब वह एक पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रही थी. अचानक कार में आग लगने से पेट्रोल पंप के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं जलती कार को देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए.
मेरठ में पेट्रोल पंप के सामने कार में लगी आग, मिनटों में हुई खाक - Leakage in CNG kit
मेरठ रूड़की रोड पर अचानक चलती हुई एक स्विफ्ट कार में आग लग गई. कार में आग उस समय लगी जब वह एक पेट्रोल पंप के सामने थी. आग लगने से पेट्रोल पंप के कर्मचारी काफी दहशत में आ गए. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर तुरंत आग बुझा दी लेकिन कार पूरी तरह जल कर राख हो गई.
fire
स्विफ्ट कार में सीएनजी किट लगा हुआ था. आशंका है कि सीएनजी किट में लीकेज के कारण आग लगी थी. पेट्रोल पंप के सामने आग लगने से पेट्रोल पंप के कर्मचारी काफी दहशत में आ गए. पहले तो कर्मचारियों ने अपने ही अग्निशमन यंत्रों से कार की आग को बुझाने की कोशिश की. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने कार की आग पर तुरंत काबू पा लिया लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप