मेरठःजनपद के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब इस संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज भी गाड़ी का सामने आ रहा है. गाड़ी नजदीक के जिले बिजनौर के बीजेपी नेता के भाई की बताई जा रही है.
दरअसल, घटना मेरठ के किला परिक्षितगढ़ की है. जहां सोमवार को खजूरी गांव का रहने वाला 21 वर्षीय गौरव पुत्र सुधीर त्यागी व गांव के ही उसके दोस्त वंश उम्र 17 साल पुत्र सुबोध के साथ बाजार से घर के लिए जा रहा था. इसी दौरान एक बेकाबू थार कार ने सड़क पर ही दोनों युवकों को रौंदते हुए निकल गई. हादसे के बाद दोनों वहीं बेसुध तड़प रहे थे. स्थानीय लोगों ने दोनों को एक नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक वंश के परिजनों के अनुसार वह 11 वीं कक्षा में पढ़ता था. जबकि मृतक गौरव के परिजनों ने बताया कि वह गांव में ही रहकर खेती का काम करता था. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. वंश और गौरव के परिजनों के साथ सेंकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. जहां उचित कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
परिक्षितगढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि एक बेकाबू थार जीप ने दो स्कूटी सवार दो दोस्तों को कुचल दिया है. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों ही आपस में अच्छे दोस्त थे. मृतक वंश और गौरव खजूरी गांव के रहने वाले हैं. दोनों के पिता गांव में ही किसानी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपित थार कार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही गाड़ी को पकड़ लिया जायेगा.