मेरठ :अलीगढ़ शराब कांड के बाद मेरठ पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. थाना दौराला पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त अभियान चलाकर नकली शराब फैक्ट्री और शराब भट्ठियों का भंडाफोड़ किया है. मौके से भारी मात्रा में नकली एवं मिलावटी शराब के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस शराब की सप्लाई लेने वालों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है.
वहीं, हस्तिनापुर पुलिस और आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने की 5 भट्ठियों पर कार्रवाई की है. यहां भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गयी है. हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया है. वहीं, पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से भाग निकले. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे शराब माफिया
आबकारी विभाग को इसकी भनक भी नही है. इसके चलते आबकारी विभाग की कार्यशैली पर भई सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि पिछले 15 दिनों से जहरीली शराब ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कहर बरपाया हुआ है. 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पश्चमी युपी में बड़े पैमाने पर जहरीली शराब का करोबार चल रहा है.
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडफ़ोड़
जिलाधिकारी के. बालाजी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शराब सप्लाई की जा रही थी. दौराला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. यहां उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी है. पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में न सिर्फ अपना गुनाह कबूल किया बल्कि मेरठ के साथ आसपास के कई जनपदों को शराब की सप्लाई करने की बात भी कही है.