मेरठ: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किये जाने के बाद रोज मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को पालने वाले लोगों के सामने मुश्किल आ खड़ी हुई है. ऐसे लोगों के घरों में चूल्हा भी नहीं जल रहा है. बुधवार को थाना कंकरखेड़ा में इमरान नाम का एक मजदूर अपने परिवार के साथ पहुंचा और थाना प्रभारी से बोला साहब बच्चे दो दिन से भूखे हैं. थाना प्रभारी ने ऐसी हालत देखते हुए परिवार की मदद करने का फैसला लिया. इसके साथ कई और लोगों को भी पार्षद की मदद से खाने के पैकेट बांटे.
यह मामला थाना कंकरखेड़ा के लाला मोहम्मदपुर गांव का है. यहां रहने वाला इमरान मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है. लॉकडाउन होने के कारण वह काम पर नहीं जा रहा है, जिस कारण दो दिन से उसके घर पर चूल्हा तक नहीं जला. इमरान आज अपने परिवार के साथ थाना कंकरखेड़ा पहुंचा और वहां मौजूद थाना प्रभारी बिजेंद्र पाल सिंह राणा से बोला कि दो दिन से पूरे परिवार ने कुछ नहीं खाया है. सब घर में ही भूखे रह रहे हैं. इस पर थाना प्रभारी ने इमरान को अपने ऑफिस में बैठाया और उसे राशन मंगाकर दिया.