उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला 'मेंढक' साथियों संग फरार - मेरठ मे तमंचा फैक्ट्री

मेरठ पुलिस ने निकाय चुनाव से पहले जनपद में तैयार किए जा रहे अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले आरोपी

By

Published : Oct 31, 2022, 8:13 PM IST

मेरठ: निकाय चुनाव से ठीक पहले मेरठ में सोमवार को तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस की निगाह से बचने के लिए तमंचा फैक्ट्री तहखाने में चल रही थी. यह लोग 3000 से 4000 रुपये में तमंचा और 15,000 से 20,000 में पिस्टल बेच रहे थे. जरायम की दुनिया में दखल रखने वाले लोग ऑन डिमांड हथियार मंगवाते थे. पुलिस अब तमंचा फैक्ट्री चलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है.

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के 60 फुटा रोड पर तमंचा बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही थी. इस फैक्ट्री में 10 से अधिक कारीगर दिन रात अवैध हथियार तैयार कर रहे थे. पुलिस ने जब छापा मारा तो तहखाने में चल रही तमंचा फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने तमंचा बनाने वाली मशीन को सील कर दिया है.

मामले के बारे में जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह

पुलिस अधिकारियों की मानें, तो पिछले 3 साल से इस फैक्ट्री में तमंचे बन रहे थे. जो पश्चिम उत्तर प्रदेश के बदमाशों को सप्लाई किए जा रहे थे. इन बदमाशों का पूरा नेटवर्क है. जब भी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने जाता था, तो हथियार इन्हीं लोगों से मांगवाता था. ये लोग बदमाशों को देसी तमंचा 3000 से 4000 रुपये और मुंगेर स्टाइल पिस्टल 15,000 से 20,000 में उपलब्ध करवाते थे. पुलिस की छापेमारी में 6 से ज्यादा तमंचे बरामद हुए हैं. साथ ही तमंचा तैयार करने वाली मशीन भी सील कर दी गई है.

अहम बात यह है कि यह तमंचा फैक्ट्री एक घर के तहखाने में चल रही थी. फिलहाल पुलिस ने इस फैक्ट्री पर शिकंजा कसते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले सरगना अभी फरार है. इसके साथ एक मेंढक नाम का शख्स भी फरार है, जो उस पूरी फैक्ट्री में तैयार होने वाले माल की सप्लाई का काम देखता था. एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण की माने तो पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है. इसके अलावा इस पूरे गैंग पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और अपराध से अर्जित संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:गोदाम में चल रहा था अवैध असलहा बनाने का खेल, पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details