उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेट स्पीच मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को झटका, पुलिस ने तैयार की चार्जशीट - याकूब कुरैशी पर चार्जशीट फाइल

हेट स्पीच मामले में मेरठ पुलिस पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi in hate speech case) के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने तैयार रही है. बता दें कि याकूब कुरैशी पर 25,000 का इनाम है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 22, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 2:06 PM IST

मेरठ: बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. मेरठ पुलिस ने 2006 के हिट स्पीच मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi in hate speech case) पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. याकूब कुरैशी ने 2006 में एक सभा के दौरान डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. इस मामले में याकूब कुरैशी पर मुकदमा तो दर्ज हुआ चार्जशीट (Yakub Qureshi charge sheet) भी तैयार की गई थी. लेकिन शासन ने चार्जशीट खो दी और तब से लेकर अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. लेकिन अब मेरठ पुलिस ने हेट स्पीच मामले में याकूब कुरैशी के खिलाफ केस डायरी दोबारा तैयार कर ली है और चार्जशीट फाइल करने की तैयारी की जा रही है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण

पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुस्लिम राजनीति का केंद्र रहे याकूब कुरैशी के सितारे गर्दिश में हैं. करोड़ों की संपत्ति के मालिक याकूब कुरैशी इन दिनों फरार हैं. याकूब पर 25,000 का इनाम भी रखा गया है और गैंगस्टर एक्ट के तहत उन्हें, उनके बेटों और पत्नी को आरोपी बनाया गया है.

याकूब कुरैशी पर अवैध रूप से मिट प्लाट संचालन करने का आरोप लगा है. 31 मार्च को पुलिस ने याकूब कुरैशी की फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा था, जिसके बाद अवैध रूप से मीट फैक्ट्री का संचालन हो ना पाया गया. इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जिसमें से 10 लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने याकूब की फैक्ट्री और उसके घर को भी सील कर दिया. बता दें कि याकूब कुरैशी और उनके बेटे फरार हैं. वहीं याकूब की पत्नी को कोर्ट से बेल मिल गई थी. लेकिन अब याकूब कुरैशी और उसके परिवार समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल याकूब कुरैशी पर 25, 000 का इनाम रखा गया है और उसे भगोड़ा घोषित किया गया है.

क्या है मामला:2006 में याकूब कुरैशी हजरत मोहम्मद कार्टून बनाने वाले डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा कर चुके हैं. इस हेट स्पीच ने याकूब को जबरदस्त पापुलैरिटी भी दी. याकूब का रसूख पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति में बढ़ गया. इस मामले में भाजपा के एक नेता सुनील भराला ने वर्ष 2007 में दिल्ली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट भी तैयार की और इसे अनुमति के लिए शासन के पास भेजा गया. याकूब पर आरोप यह है कि सांठगांठ के चलते शासन से केस डायरी ही गायब करा दी गई. लेकिन मेरठ पुलिस ने अब दोबारा से इस मामले की जांच शुरू की और केस डायरी तैयार कर ली है.

अगर एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण की माने तो जल्द ही मेरठ पुलिस 15 साल पुराने इस मामले में चार्जशीट तैयार कर लेगी और अनुमति के लिए शासन भेज देगी. हेट स्पीच मामले में हाल ही में सपा के पूर्व मंत्री आजम खान फस चुके हैं और कोर्ट द्वारा दोषी भी करार दिए जा चुके हैं. लेकिन अब याकूब कुरैशी पर भी पुलिस ने हेट स्पीच मामले में शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है.

यह भी पढ़ें:मेरठ में कर्मचारी के सुसाइड की कहानी Video ने पलटी, पुलिस की जगह कोई और निकला गुनहगार

Last Updated : Nov 22, 2022, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details