मेरठ : जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में बीते दिन युवक की हत्या के बाद हत्या के आरोपियों के घरों पर हुई पत्थरबाजी तोड़फोड़ आगजनी के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गांव में लोग पुलिस की मौजूदगी में ही हंगामा कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर एडिट करके यह भी लिखा गया है कि बदला लिया जाएगा विशु भाई का. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बता दें, जिस युवक की गांव में बीते दिन हत्या की गई थी. उस युवक का नाम विशु था. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में ही एक विशेष सम्प्रदाय के हत्या के आरोपियों के घरों के सामने लोग हैं जो कि न सिर्फ हंगामा कर रहे हैं बल्कि पथरबाजी करते भी देखे जा सकते हैं. डेडबॉडी जब सोमवार को गांव पहुंची थी तो गांव में युवक के समर्थन में एक पक्ष के लोग एकजुट हो गए थे. इस दौरान कुछ घरों को भी टारगेट करते हुए उनके घरों में तोड़फोड़ आगजनी की गई. इतना ही नहीं आरोपियों की फसलों को भी जला दिया गया था. जिसके बाद सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई थी. इसके बाद स्थिति काबू हो सकी थी.