मेरठ: कावड़ मेला अपने अंतिम चरण में है. ऐसे में शिव भक्तों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर नई पहल की शुरुआत की है. आईजी ने रविवार को साइकिल पर सवार पुलिसकर्मियों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो कांवड़ यात्रा में जगह-जगह घुमकर कांवड़ियों को सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
क्या है मामला
- कावड़ मेला अपने अंतिम चरण में है.
- ऐसे में शिव भक्तों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है.
- जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है.
- आईजी ने साइकिल सवार पुलिसकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- पुलिस की टीम साइकिल पर सवार होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी.
और क्या है सुरक्षा के इंतजाम
- कावड़ यात्रा में आतंकी घटना से निपटने के लिए एटीएस कमांडो तैनात किए गए हैं.
- जोकि बेहद ही अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर चिह्नित कावड़ मार्ग पर तैनात है.