उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल पर सवार होकर पुलिस की टीम करेगी कांवड़ियों की सुरक्षा - police security in meerut

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने कांवड़ यात्रा में सुरक्षा को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की. जिसके अंतर्गत पुलिस की टीम अब कांवड़ यात्रा के दौरान साइकिल पर सवार होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी.

आईजी ने साईकिल पर सवार पुलिस की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By

Published : Jul 29, 2019, 8:00 AM IST

मेरठ: कावड़ मेला अपने अंतिम चरण में है. ऐसे में शिव भक्तों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर नई पहल की शुरुआत की है. आईजी ने रविवार को साइकिल पर सवार पुलिसकर्मियों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो कांवड़ यात्रा में जगह-जगह घुमकर कांवड़ियों को सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

आईजी ने साइकिल पर सवार पुलिस की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

क्या है मामला

  • कावड़ मेला अपने अंतिम चरण में है.
  • ऐसे में शिव भक्तों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है.
  • जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है.
  • आईजी ने साइकिल सवार पुलिसकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
  • पुलिस की टीम साइकिल पर सवार होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी.

और क्या है सुरक्षा के इंतजाम

  • कावड़ यात्रा में आतंकी घटना से निपटने के लिए एटीएस कमांडो तैनात किए गए हैं.
  • जोकि बेहद ही अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर चिह्नित कावड़ मार्ग पर तैनात है.

कांवड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे अधिकारी

  • कावड़ मार्ग पर एटीएस की चार टीम लगाई गई हैं.
  • जो कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं
  • कांवड़ियों को फूल माला पहना रहे हैं.
  • साथी पेय पदार्थ भी वितरण कर रहे हैं.

आज कांवड़ यात्रा में साइकिल पर सवार पुलिसकर्मियों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ऐसी पांच टीमे बनाई गई हैं जो जगह-जगह घूमकर कांवड़ियों को सुरक्षा प्रदान करेंगी.

आलोक कुमार, आईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details