उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का सिरदर्द बनी बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और 5 साल के बच्चे के कत्ल की गुत्थी - Bank manager pregnant wife and son murdered

मेरठ में बैंक मैनेजर की पत्नी और बेटे की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस मृतक महिला के मोबाइल फोन और घर आने-जाने वाले की भी पड़ताल कर रही है.

etv bharat
जांच

By

Published : Aug 30, 2022, 8:17 PM IST

मेरठ: जिले के हस्तिनापुर में सोमवार की रात बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और उसके 5 साल के बेटे की हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस घटना का खुलासा करने के लिए भागदौड़ कर रही है. आखिर कातिल कौन है, उसकी एक महिला और उसके मासूम बच्चे से क्या दुश्मनी थी. इन सवालों के जवाब पुलिस को नहीं मिल पा रहे हैं. हालांकि ये माना जा रहा है कि हत्यारा कोई करीबी हो सकता है. वारदात के पीछे खूनी कौन है और वो कोई एक है या अधिक इन सब सवालों के जबाव ढूंढ़ने के लिए सोमवार को पुलिस की फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने घटनास्थल के आसपास से फिंगर प्रिंट लिए हैं और वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई है. अफसरों ने खुद मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है.

मामले की जांच करती पुलिस

ये है मामला
सोमवार को हुई डबल मर्डर (double Murder in meerut) की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. रामलीला ग्राउंड कॉलोनी में बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और उसके बेटे की बदमाशों ने लूट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों की लाश मकान के अंदर डबल बेड के बॉक्स के अंदर मिली. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मुख्य गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए. इसके बाद देर रात मकान का ताला तोड़ा गया और दोनों की लाश बरामद हुई. मौके पर एसएसपी और पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौजूद रहे. हस्तिनापुर की ये डबल मर्डर हत्या पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. बैंक मैनेजर की पत्नी और उसके बेटे का शव घर में अलग-अलग कमरे में मिला था. मेरठ पुलिस इस वारदात के बाद से हर बिंदु पर पड़ताल कर रही है. पुलिस हालांकि खुलकर अभी कुछ नहीं कह रही है. लेकिन जरूर माना जा रहा है कि हत्यारा जो भी है कोई चोर लुटेरा तो नहीं है, क्योंकि चोरी या लूट के इरादे से अगर हत्या की गई होती तो शायद बेरहमी से हत्या नहीं की गई होती.

इस मामले में एसएसपी का कहना है कि जो भी हत्यारा है उसे जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एसओजी की टीम को लगाया गया है. वहीं, सर्विलांस की टीम को भी मृतक महिला की कॉल डिटेल से लेकर अन्य आवश्यक जानकारी जुटाने के लिए लगाया गया है. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर मृतका के घर कौन-कौन लोग आते थे. पड़ोसियों से भी पुलिस पड़ताल कर रही है. पुलिस मृतका शिखा के मोबाइल की जांच से लेकर उसके पति के भी मोबाइल की जानकारी जुटा रही है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि जल्द से जल्द हत्यारोपी जो भी है उसे पकड़ा जाएगा.


यह भी पढे़ं:मेरठ में बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे का मर्डर, डबल बेड के बॉक्स में मिले दोनों के शव
मृतक महिला का पति संदीप कुमार बिजनौर जनपद में एक बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. संदीप कुमार के मुताबिक, रविवार की छुट्टी के बाद जब सोमवार को वह बैंक गए थे तो अपनी पत्नी शिखा (34 वर्षीय) और बच्चे रुद्रांश(5 वर्षीय) को ठीक-ठाक छोड़कर गए थे. बैंक मैनेजर का ये भी कहना है कि वह रात को करीब 8 बजे जब अपने घर लौटे तो घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था और घर में स्कूटी भी नहीं थी.

संदीप का कहना है कि इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को लगातार कॉल की, लेकिन फोन पिक नहीं हुआ. उसके बाद वे अपने एक परिचित के यहां ये सोचकर चले गए कि शायद उनकी पत्नी कहीं गई होगी और थोड़ी देर में लौट आएगी. लेकिन जब रात 11 बजे तक भी उनकी पति शिखा का मोबाइल नहीं उठा और न कोई जानकारी लगी. इस बात को संदीप और परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजनों के साथ संदीप ने घर का ताला तोड़ दिया. उनका कहना है कि अंदर बेड पर एक कमरे में शिखा की लाश पड़ी थी, जबकि दूसरे कमरे में बेटे रुद्रांश की लाश थी. घटना की जानकारी होते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढे़ं:प्रेमी संग गुरुग्राम में मिली बैंक मैनेजर की पत्नी, पुलिस ने किया बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details