मेरठ: जिले के हस्तिनापुर में सोमवार की रात बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और उसके 5 साल के बेटे की हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस घटना का खुलासा करने के लिए भागदौड़ कर रही है. आखिर कातिल कौन है, उसकी एक महिला और उसके मासूम बच्चे से क्या दुश्मनी थी. इन सवालों के जवाब पुलिस को नहीं मिल पा रहे हैं. हालांकि ये माना जा रहा है कि हत्यारा कोई करीबी हो सकता है. वारदात के पीछे खूनी कौन है और वो कोई एक है या अधिक इन सब सवालों के जबाव ढूंढ़ने के लिए सोमवार को पुलिस की फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने घटनास्थल के आसपास से फिंगर प्रिंट लिए हैं और वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई है. अफसरों ने खुद मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है.
ये है मामला
सोमवार को हुई डबल मर्डर (double Murder in meerut) की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. रामलीला ग्राउंड कॉलोनी में बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और उसके बेटे की बदमाशों ने लूट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों की लाश मकान के अंदर डबल बेड के बॉक्स के अंदर मिली. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मुख्य गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए. इसके बाद देर रात मकान का ताला तोड़ा गया और दोनों की लाश बरामद हुई. मौके पर एसएसपी और पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौजूद रहे. हस्तिनापुर की ये डबल मर्डर हत्या पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. बैंक मैनेजर की पत्नी और उसके बेटे का शव घर में अलग-अलग कमरे में मिला था. मेरठ पुलिस इस वारदात के बाद से हर बिंदु पर पड़ताल कर रही है. पुलिस हालांकि खुलकर अभी कुछ नहीं कह रही है. लेकिन जरूर माना जा रहा है कि हत्यारा जो भी है कोई चोर लुटेरा तो नहीं है, क्योंकि चोरी या लूट के इरादे से अगर हत्या की गई होती तो शायद बेरहमी से हत्या नहीं की गई होती.
इस मामले में एसएसपी का कहना है कि जो भी हत्यारा है उसे जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एसओजी की टीम को लगाया गया है. वहीं, सर्विलांस की टीम को भी मृतक महिला की कॉल डिटेल से लेकर अन्य आवश्यक जानकारी जुटाने के लिए लगाया गया है. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर मृतका के घर कौन-कौन लोग आते थे. पड़ोसियों से भी पुलिस पड़ताल कर रही है. पुलिस मृतका शिखा के मोबाइल की जांच से लेकर उसके पति के भी मोबाइल की जानकारी जुटा रही है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि जल्द से जल्द हत्यारोपी जो भी है उसे पकड़ा जाएगा.