मेरठ:देश भर में कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस योद्धा का काम कर रही है. वर्दीधारी कोरोना वॉरियर्स संकट की इस घड़ी में देश की मदद से भी पीछे नहीं है. बात करें अगर मेरठ पुलिस कि तो मेरठ पुलिस ने गुरवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए दिए.
गुरुवार को एसएससी मेरठ अजय साहनी ने एडीजी प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 50 लाख का चेक सौंपा. इसके अलावा मेरठ जोन की ही सहारनपुर पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 34 लाख रुपये दान दिए हैं. इसके अलवा अन्य जिलों की पुलिसकर्मी भी कोरोना से जंग के लिए फंड जुटाने के काम में लगे हुए हैं.