मेरठः उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लागातार प्रयास कर रही है. दो दिन पहले टीपी नगर थाने क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसके ही घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के अनुसार मृतक अजय मलिक टीपी नगर थाने क्षेत्र के गगन विहार का निवासी था. रात के समय चाकू से गोदकर अजय की हत्या कर दी गई थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर्रवाई शुरू कर दी थी.
मेरठः पत्नी ने ही रची थी पति के हत्या की साजिश, सुनाई पूरी कहानी - पत्नी ने की पति की हत्या
मेरठ पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई हत्या का पर्दाफास किया है. टोपी नगर थाने क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक व्यक्ति की उसके घर में हत्या कर दी गई थी.
पत्नी ने ही रची थी पति के हत्या की साजिश
पुलिस के अनुसार अजय की पत्नी की दोस्ती कुछ साल पहले मलियाना के सचिन से हुई गई थी. हत्या के बाद सचिन घर से फरार चल रहा था. मृतक की पत्नी ने पुलिस के पूछताछ करने पर हत्या की बात कवूल की है. मृतक की पत्नी को जेल भेजा जा रहा है, जबकि उसके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला-
- बीते 16 नवंवर की रात अजय की हत्या उसके ही घर में कर दी गई थी.
- हत्यारों ने लगभग 25 बार चाकू से हमला किया था.
- मृतक की हत्या रात के वक्त सोते समय हुई थी.
- मृतक की हत्या के समय उसकी पत्नी भी बेडरूम में मौजूद थी.
- हत्या के बाद पड़ोस में लगे सीसीटीवी में दो हमलावर बैग लेकर जाते दिखाई दिए.
- अजय की हत्या की साजिस उसकी ही पत्नी ने रची थी.
- मृतक की पत्नी रचना ने ही अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की थी.
- मृतक की पत्नी ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना जुर्म कवूल किया.
- रचना ने अपने दो दोस्तों सचिन और दीपक के साथ अपने ही पती की हत्या कर दी थी.