उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में बर्थडे केक लेकर शौर्य का जन्मदिन मनाने पहुंची पुलिस - coronavirus

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में थाना दौराला पुलिस की टीम एक बच्चे का बर्थ डे मनाने केक लेकर उसके घर पहुंची. परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में ही बच्चे का जन्मदिन मनाया.

meerut news
शौर्य का जन्मदिन मनाते परिजन और पुलिस

By

Published : May 21, 2020, 10:05 PM IST

मेरठ:लॉकडाउन में मेरठ पुलिस अमन और कानून को कायम रखने का काम पूरी जिम्मेदारी से कर रही है. साथ ही पुलिस आम लोगों की खुशी का भी ध्यान रख रही है, ताकि इस मुश्किल घड़ी में कोई मायूस न हो. इन्हीं सबके बीच मेरठ में थाना दौराला पुलिस की टीम एक बच्चे का बर्थ डे मनाने केक लेकर उसके घर पहुंची. पुलिस के हाथ में केक और बलून देख बच्चे सहित परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा.

बर्थ डे बॉय शौर्य
केक लेकर पहुंची थाना दौराला पुलिस


मोदीपुरम स्थित ए टू जेड कॉलोनी में रहने वाले विजयराज के बेटे शौर्य का गुरुवार को जन्मदिन था. जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को पूरे जिले में संपूर्ण लॉकडाउन रखा. ऐसे में 4 साल का शौर्य अपने जन्मदिन पर केक मंगाने की जिद कर रहा था. काफी समझाने के बाद भी वह जब नहीं माना, तो विजयराज ने पुलिस कप्तान को फोन किया और बेटे के जन्मदिन की जानकारी दी और अपनी समस्या बताई जिसके बाद एसएसपी अजय साहनी ने बर्थ डे केक और गुब्बारे लेकर थाना दौराला पुलिस को विजयराज के घर भेजा. पुलिस कर्मियों ने जब केक और बैलून शौर्य को दिये तो वह खुशी से उछल पड़ा.

शौर्यवीर के पिता विजयराज ने मौजूदा पुलिसकर्मियों व एसएसपी का धन्यवाद किया. पुलिस टीम की उपस्थिति में ही शौर्य ने अपना बर्थ डे केक काटा. इस मौके पर शौर्य की माता डॉ. अंकिता, दादा वेदपाल सिंह मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details