उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार - यूपी न्यूज

मेरठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 25-25 हजार का इनाम घोषित है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बदमाश

By

Published : Apr 2, 2019, 5:47 PM IST

मेरठ : खरखौदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और लूट का कई सामान बरामद किया. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी गैंगस्टर एक्ट के तहत 25-25 हजार के इनामी हैं.

दरअसल सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर खरखौदा थाना पुलिस ने चेंकिग के दौरान 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को जमुना नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ग्रामीण अविनाश पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन खरखौदा थाना प्रभारी ने पूरी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण अविनाश पांडेय

एसपी ग्रामीण अविनाश पांडेय ने बताया कि दोनों बदमाशों ने कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 25-25 हजार का इनामी घोषित है. एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई है. साथ ही साथ आरोपियों के पास से 3,190 रुपये की नगद राशि बरामद की हुई है. एसपी ने बताया कि दोनों ओरोपियों को जेल भेज दिया गया है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details