मेरठ : खरखौदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और लूट का कई सामान बरामद किया. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी गैंगस्टर एक्ट के तहत 25-25 हजार के इनामी हैं.
दरअसल सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर खरखौदा थाना पुलिस ने चेंकिग के दौरान 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को जमुना नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ग्रामीण अविनाश पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन खरखौदा थाना प्रभारी ने पूरी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.