मेरठ : जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो गोकश घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और गोकशी करने के औजार बरामद किए गए हैं. इनके ऊपर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
मेरठ पुलिस से मुठभेड़ में घायल दो गोकश गिरफ्तार - पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़
मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गोकशों को गिरफ्तार किया गया है. इस मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों गोकश घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और गोकशी करने के औजार बरामद किये हौं. गिरफ्तार बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
दरअसल मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान खासपुर गांव के तरफ से तेजी से आ रही मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. जिन्हें बाद में घेराबंदी करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार बदमाशों की शिनाख्त दिलशाद और इकरार के रूप में की गई. दिलशाद पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वहीं इकरार पर भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो पिछले काफी समय से इन लोगों की तलाश की जा रही थी, लेकिन अब जाकर इन्हें गिरफ्तार किया जा सका है.