उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: 1 करोड़ 75 लाख की ऑनलाइन ठगी, आरोपी गिरफ्तार - ऑनलाइन ठगी

मेरठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 1 करोड़ 75 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है. तीनों आरोपियों में से दो आरोपी तरुण और सलमान मध्यप्रदेश भोपाल के रहने वाले हैं.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 18, 2019, 4:52 PM IST

मेरठ : सदर बाजार पुलिस ने 1 करोड़ 75 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है. बीते 11 मई को पुलिस ने इसी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार इस गैंग के कुछ और लोग दिल्ली में भी है. पुलिस लगातार उनकी छानबीन कर रही है.

मेरठ पुलिस ने ऑनलाइन चोरों को दबोचा.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • एक करोड़ 17 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा.

क्या है पूरा मामला

  • कुछ महीने पहले थाना सदर बाजार में प्रवीण कुमार ने शिकायत की थी.
  • प्रवीण कुमार के कंपनी सिल्वर लायंस प्राइवेट लिमिटेड के खाते से 17 लाख रुपये गायब हो गए थे.
  • मोबाइल नंबर को हैक करके कुछ लोगों ने उनके खाते से उड़ाए थे 17 लाख रुपये.
  • मामले में मेरठ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन करना शुरू कर दिया.

आरोपी कैसे करते थे ऑनलाइन ठगी

  • इस गैंग ने सबसे पहले पीड़ित कंपनी के मालिक के अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर की जानकारी निकाली.
  • उसके बाद मोबाइल नंबर के कंपनी ऑपरेटर के पास जाकर एक एप्लीकेशन लगाकर दूसरा सिम ले लिया.
  • पीड़ित के खाते से जुड़े तमाम बैंक के ओटीपी उसी सिम पर आने लगे.
  • इस पूरे मामले का पीड़ित को पता चला कि उसका सिम काम नहीं कर रहा है.
  • इसके बाद पीड़ित ने मोबाइल कंपनी में जाकर शिकायत की.
  • पीड़ित को पता चला कि किसी ने फर्जी एप्लीकेशन लगाकर दूसरा सिम जारी करा लिया है.
  • पीड़ित ने तुरंत सिम को बंद कराया और नया सिम ले लिया.
  • इसके बाद भी ऑनलाइन ठगी गैंग के कुछ लोग नहीं माने.
  • पीड़ित की एक नई ईमेल आईडी बनाकर मोबाइल ऑपरेटर कंपनी से दोबारा एक फर्जी सिम जारी करा लिया.
  • जब मोबाइल ऑपरेटर कंपनी को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

इसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए और साइबर सेल की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
11 मई को भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों आरोपियों में से दो आरोपी तरुण और सलमान मध्यप्रदेश भोपाल के रहने वाले हैं. कालीचरण हापुड़ जिले का रहने वाला है. गैंग के कुछ लोग दिल्ली में भी है. जिनपर नजर रखी जा रही है.
-नितिन तिवारी, एसएसपी मेरठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details