उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार, विदेशों में सप्लाई करते थे प्रतिबंधित पशु का मांस - प्रतिबंधित पशु के मांस तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के मांस की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि चारो आरोपी प्रतिबंधित पशु के मांस को विदेशों में सप्लाई किया करते थे.

चार प्रतिबंधित पशु के मांस तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Oct 6, 2019, 9:32 PM IST

मेरठ:खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गोदाम में छापेमारी कर पुलिस ने प्रतिबंधित पशु का मांस तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 5 टन प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है. आरोप है कि गिरफ्तार चारो तस्कर मांस को विदेशों में सप्लाई करते थे.

चार प्रतिबंधित पशु तस्कर गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ें- भाई ने की बहन की हत्या, सपा नेता से प्रेम विवाह करने पर था नाराज

क्या है पूरा मामला

  • मामला खरखौदा थाना क्षेत्र का है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
  • आरोप है कि पकड़े गए तस्कर प्रतिबंधित पशु के मांस की विदेशों में तस्करी करते हैं.
  • चारों आरोपियों में से एक आरोपी तथाकथित पत्रकार भी बताया जा रहा है.
  • तथाकथित पत्रकार पर यह भी आरोप है कि वह थानों से संबंधित डील करता था.

मुखबिर की सूचना पर खरखौदा पुलिस और सर्विलांस टीम ने कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक्सपोर्ट यूनिट में काम करने वाले दो आरोपी भी इनके साथ शामिल थे. पुलिस लगातार इनकी छानबीन के प्रयास में जुटी हुई है.
- अजय साहनी, एसएसपी मेरठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details