उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में ब्रांडेड बोतल में नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

मेरठ के थाना जानी पुलिस को नकली शराब के मामले में आज बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वह टैंकर भी बरामद कर लिया है, जिसके माध्यम से पंजाब से केमिकल मंगाया जाता था. इसके अलावा दो गाड़ियां और ब्रांडेड बोतलों में नकली शराब भी बरामद की है.

नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश.
नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश.

By

Published : Jan 8, 2021, 7:51 PM IST

मेरठ : जिले की थाना जानी पुलिस ने ब्रांडेड बोतल में नकली शराब तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. यह गिरोह मंसूरपुर मिल के अलग-अलग ब्रांड की नकली शराब तैयार करता था. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इस गिरोह के कई लोग पहले भी जेल जा चुके हैं. यह लोग पंजाब से टैंकर में केमिकल लाकर मेरठ में रिपैकिंग करते थे.

बुलंदशहर में नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई. इसके बाद अब प्रदेश भर की पुलिस नकली शराब बनाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. इसी कड़ी में मेरठ में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के लोग ब्रांडेड बोतलों में नकली शराब भरकर बेचते थे. थाना जानी पुलिस ने इस गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि पंजाब से आने वाले केमिकल के टैंकर से यह लोग ढाबों पर केमिकल चोरी करते थे और फिर थाना जानी क्षेत्र के एक बंद पड़े कॉलेज में नकली शराब तैयार करते थे. पुलिस ने दिसंबर महीने में इस कॉलेज पर छापा मारा था, जहां से भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब की बोतलें, रैपर, ढक्कन और नकली शराब की 93 पेटियां बरामद की थीं. पुलिस ने इस मामले में पहले भी छह लोगों को जेल भेजा था.

इसके बाद नकली शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए एक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप तैयार किया गया. छानबीन के दौरान आज पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वह टैंकर भी बरामद कर लिया है, जिसके माध्यम से पंजाब से केमिकल मंगाया जाता था. इसके अलावा दो गाड़ियां और ब्रांडेड बोतलों में नकली शराब भी बरामद की है. अहम बात यह है कि मेरठ से सटे मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर चीनी मिल में तोहफा ब्रांड की शराब तैयार की जाती है. आशंका जताई जा रही है कि मिल के ही कुछ लोग इस गोरखधंधे में शामिल हैं. इसके माध्यम से नकली रैपर, ढक्कन और बोतलें तैयार की गई और उनमें शराब भरकर बेची जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details