उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लूटपाट करने वाले गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, इस तरकीब से राहगीरों को बनाते थे निशाना - मेरठ क्राइम न्यूज

मेरठ पुलिस ने लूट करने वाले गिरोह के 9 अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार. गिरोह के सदस्य सुनसान रास्तों पर बाइक सवारों को टारगेट कर करते थे उनसे लूटपाट. पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचे और कारतूस बरामद किए.

लूट करने वाले 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार
लूट करने वाले 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2021, 8:12 PM IST

मेरठ: पुलिस ने गुरुवार को लूट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. एसपी देहात ने बताया कि ये गिरोह सुनसान रास्तों पर बाइक सवारों को टारगेट कर उनसे लूटपाट करते थे.

बता दें कि मामला मेरठ के परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र का है. मुखबिर के हवाले से पुलिस को सूचना मिली थी कि खानपुर बागर पुलिया के पास कुछ लोग लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.

इसके बाद फौरन पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की. पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 6 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- संगीत सोम ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- सपा की सरकार आई तो राम मंदिर निर्माण रुक जाएगा

साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उनको हथियार सप्लाई करने वाले तीन अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने धर दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह लोग सुनसान रास्तों पर बाइक सवारों टारगेट करते थे.

इसके बाद तमंचे के बल पर लोगों से लूटपाट करते थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीते कुछ समय पहले भी परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र में सेल्समैन से हुई 50 हजार रुपये की लूटपाट हुई थी. इस घटना को भी इसी गिरोह के लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details